मजदूरों को राशन उपलब्ध न कराने पर बिल्डरों को नोटिस

 प्रशासन ने खाद्य वस्तुओं की लोगों तक उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में व्यापक प्लान बनाया है। फैक्टरी मालिकों व बिल्डरों को निर्देश दिया है कि वो अपने मजदूरों को राशन मुहैया कराएं। मजदूरों के निवास स्थान पर ही खाद्य वस्तुएं उपलब्ध कराएं। इसको लेकर जिलाधिकारी ने वेबसिटी का निरीक्षण किया। जहां पर बिल्डर की तरफ से राशन का वितरण किया जाता पाया गया। उधर, सिद्धार्थ विहार स्थित गौर एपेक्स बिल्डर को श्रमिकों की शिकायत पर नोटिस जारी किया गया है।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया है कि स्वयंसेवी संगठनों के लोग भी सड़कों पर चल रहे भूखे लोगों व मजदूरों की मदद कर सकते हैं। इस काम के लिए डिप्टी चीफ वार्डन सिविल डिफेंस अनिल अग्रवाल को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। स्वयंसेवी संगठन अनिल अग्रवाल के मोबाइल नंबर 9891000628 पर संपर्क कर राशन मुहैया करा सकते हैं। उधर, डूडा व नगर निगम के माध्यम से जरूरतमंदों की सूची तैयार कराई गई है, जिससे की उन्हें अगले 15 दिन का राशन मुहैया करा जा सके। इसके साथ ही नगरी क्षेत्र के लोगों को फल-सब्जी व दूध उपलब्ध कराने के लिए 230 ठेले व 285 ई-रिक्शा भी लगाए गए हैं।