हम आपके लिए काम कर रहे हैं आप हमारे लिए घरों में रहिए’

हम आपके लिए काम कर रहे हैं आप हमारे लिए घरों में रहिए’\n\n- टीएचए के चिकित्सक लोगों से लॉक डाउन में घर पर रहने की कर रहे अपील\n\n- अलग-अलग अस्पताल के डॉक्टर लोगों से शहर और समाज की सुरक्षा के लिए घर पर बैठने की दे रहे सलाह\n\nमाई सिटी रिपोर्टर\n\nसाहिबाबाद। लॉक डाउन तोड़ने वाले लोगों से टीएचए के चिकित्सका मार्मिक अपील कर रहे हैं। चिकित्सक लोगों से कह रहे हैं कि हम आपके लिए काम पर जुटे हैं, ऐसे में आप हमारे लिए अपने घरों में बने रहिए। इस तरह की अपील टीएचए के अस्पतालों से चिकित्सकों ने किया है। कौशांबी स्थित यशोदा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के चिकित्सकों ने पोस्टर के साथ लोगों से घर पर रहने की अपील की है। वहीं इंदिरापुरम स्थित शांति गोपाल अस्पताल के सभी चिकित्सक और नर्स स्टाफ ने भी लोगों से घर पर रहने की अपील की है।\n\nयशोदा अस्पताल के आपातकाल विभाग की प्रभारी डा. रुचि गर्ग ने बताया कि लोगों ने लॉक डाउन को यदि गंभीरता से नहीं लिया तो बहुत मुश्किल होगी। चिकित्सक व नर्स स्टाफ लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। यहां तक कि काम की अधिकता की वजह से बहुत से स्टाफ घर तक नहीं जा पाते। ऐसे में लोगों से यही अपील है कि घरों से जरूरी काम की वजह से ही निकलें। लोगों से अपील करने वाले चिकित्सकों में डा. शफी, डा. विक्रम, डा. शाहनवाज आदि शामिल रहे