कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक पूरी दुनिया में 40,614 लोग बीमार हो चुके हैं. इनमें से 910 की मौत हो चुकी है. इनमें से सिर्फ 40,171 संक्रमित लोग चीन में ही हैं. चीन में अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 908 हो चुकी है. कोरोना वायरस का डर इतना फैल गया है कि चीन की आर्थिक राजधानी और इसका सबसे बड़ा शहर और शंघाई वीरान हो चुका है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के डर से शंघाई की सड़के वीरान हो चुकी हैं. गलियों और चौराहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बाजार सब बंद हो चुके हैं. सड़कों पर इक्का-दुक्का गाड़ियां या लोग ही दिखाई दे रहे हैं.
शंघाई में सभी प्रकार के यातायात पर करीब 70 फीसदी की रोक लगा दी गई है. चीन में 23 से 26 जनवरी तक लूनर ईयर की छुट्टियां होती हैं. इस बार कोरोनावायरस (Coronavirus) के फैलने के कारण चीन के लोग कहीं घूमने नहीं गए.