हैदराबाद एनकाउंटर: पुलिस की वाहवाही भी, एक्शन पर सवाल भी


हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर केस के चारों आरोपियों के एनकाउंटर की खबर ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. दरअसल, चारों आरोपी पुलिस रिमांड में थे और उन्हें गुरुवार देर रात नेशनल हाइवे-44 पर क्राइम सीन पर ले जाया गया था.




पुलिस सूत्रों की मानें तो क्राइम सीन रिक्रिएट करने के दौरान आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया और धुंध का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की.




इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में चारों आरोपियों को मार गिराया. बहरहाल, हैदराबाद पुलिस की इस कार्रवाई की सोशल मीडिया मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है. जहां देश की न्याय व्यवस्था में भरोसा खो चुके कुछ लोग एनकाउंटर पर खुशी जता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग आरोपियों के एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर रहे हैं.